सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।राष्ट्रीय हरित अभिकरण एनजीटी एवं जीवन धारा नमामि गंगे फाउंडेशन दिल्ली अध्यक्ष डॉक्टर हरिओम शर्मा, स्वप्निल कुमार , ने गोकर्ण घाट गोकना में पहुंचकर साफ सफाई व गंगा जी में बहने वाले गंदे नालों को देखा, शमशान घाट पर भारी गंदगी के अंबर को देखकर राष्ट्रीय अध्यक्ष जी नाराज हुए और ब्लॉक प्रशासन को साफ सफाई करने को कहा और गोकना घाट की साफ सफाई एवं प्रत्येक दिवस गंगा महाआरती की व्यवस्था को देखकर प्रसन्न हुए और मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति को धन्यवाद व्यापित किया और अंत में उन्होंने कहा इस घाट का केंद्र सरकार से सौंदरीकरण करवाया जाएगा और गोकना घाट को आने वाले मार्ग का चौड़ीकरण भी करवाया जाएगा।उक्त अवसर पर,संजय कुमार ,जितेन्द्र द्विवेदी सचिन मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति एवं जिला संयोजक , हर नारायण सिंह प्रभारी वीडियो आईएसबी ,सर्वेंद्र सिंह चौहान वीडियो पंचायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि बृजेश यादव आदि लोग आदि विभाग के लोग