महिला आरक्षियों ने कोतवाल सहित सहित आरक्षियों को बांधी राखी
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार।भाई बहन के अटूट प्रेम के पावन पर्व पर जहां एक तरफ दूर दराज से बहनो ने भाइयों के घर तथा भाई बहनों के घर जाकर राखी बंधवाई , तो वही कोतवाली में महिला आरक्षियों ने कोतवाल आदर्श कुमार सिंह सहित कोतवाली उपनिरीक्षकों , व आरक्षियों को रक्षा सूत्र (राखी ) बांधी ।
इस मौके पर भाई और बहनों ने एक दूसरे का मुंह मीठा कराकर रक्षा बंधन का त्योहार बड़ी ही प्रसन्नचित मुद्रा में मनाया ।
भाइयों ने बहनों की रक्षा का वचन भी दिया इसके साथ भाइयों ने बहनों को शगुन देकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।