पर ड्रॉप मोर क्रॉप माइक्रो इरिगेशन में लापरवाही करने वाली फर्मों व कंपनियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय
सभी जनपदों में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना एवं संचालन निर्धारित समय में पूरी की जाय
बुन्देलखण्ड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्राईलैंड तथा मिर्जापुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रैगन फ्रूट्स स्थापित किया जाय
हाईटेक नर्सरी और मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एग्रो क्लाइमेटिक जोन तथा क्षेत्रीय मांग के अनुसार पौध उत्पादन किया जाय
सूरज शुक्ल
लखनऊ ।पर ड्रॉप मोर क्रॉप’’ माइक्रो इरिगेशन योजनान्तर्गत कार्यरत जिन फर्मों व कंपनियों द्वारा अनुबंध के अनुसार कार्य नहीं किया जा रहा है उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाय। प्रदेश के समस्त जनपदों में दो हाईटेक नर्सरी की स्थापना सुनिश्चित किया जाय तथा उनका निर्माण कार्य एवं संचालन निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाय। नवाचार को बढ़ावा देने तथा किसानों की आय में वृद्धि हेतु बुन्देलखण्ड में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्राईलैंड हॉर्टिकल्चर (खजूर, अंजीर, नींबू वर्गीय आदि के लिए) तथा मिर्जापुर में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस फॉर ड्रैगन फ्रूट्स की स्थापना की जाय। उक्त निर्देश प्रदेश के उद्यान, कृषि विपणन, कृषि विदेश व्यापार एवं कृषि निर्यात राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री दिनेश प्रताप सिंह ने समीक्षा बैठक मे विभागीय अधिकारियों को दिये।
उद्यान मंत्री गुरूवार को प्रदेश में औद्यानिक विकास को गति प्रदान करने एवं संचालित कार्यक्रमों के ससमय क्रियान्वयन हेतु अपने मंत्री आवास से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभागीय कार्यों की समीक्षा बैठक कर रहे थे। हाईटेक नर्सरी में समय से स्वस्थ एवं गुणवत्तायुक्त पौध तैयार कर किसानों को उपलब्ध कराया जाय। ओद्योनिक खेती का नया खाका खींचा जाय इसके लिए हाईटेक नर्सरी और मिनी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में एग्रो क्लाइमेटिक जोन तथा क्षेत्रीय मांग के अनुसार पौध उत्पादन किया जाय। राजकीय पौधशालाओं की भूमि का भी शत-प्रतिशत प्रयोग किया जाय। विभागीय पौधशालाओं में उच्च गुणवत्ता के पौध तैयार कराकर विभाग द्वारा प्रदेश में वृक्षारोपण कार्यक्रम स्वयं संचालित किया जाय।
उद्यान मंत्री ने कहा कि हाईटेक नर्सरी, इन्क्यूबेशन सेन्टर, पर ड्रॉप मोर डॉप-माइक्रोइरीगेशन, एकीकृत बागवानी विकास मिशन, राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, प्रधानमंत्री सूक्ष्य खाद्य उन्नयन आदि योजनाओं की मानीटरिंग के लिए नियुक्त किये गये नोडल अधिकारी पूरी गम्भीरता एवं सकरात्मक सोच के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी मण्डल स्तर पर योजनाओं की समीक्षा करें तथा स्थानीय किसानों से मिलकर उनकी समस्याओं का निदान सुनिश्चित करें।
जनपद स्तर पर नियुक्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि किसानों के हितों के संचालित योजनाओ का लाभ पात्र किसानों को अधिक से अधिक मिले, इसके प्रयास किये जाय। उन्होंने कहा कि योगी सरकार किसानों के हितों के लिए निरन्तर कार्य कर रही है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही या शिथिलता बरतने पर सम्बन्धित के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जायेगी। प्रदेश सरकार की योजनाओं से किसानों को जोड़ने का कार्य करें। जनपद स्तर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित कर किसानों को योजनाओं के बारे में जागरूक करते हुए योजनाओं के लिए आवेदन करवाया जाय। उन्होंने कहा कि गांवों में जाकर किसानों को परम्परागत खेती के अलावा औद्यानिक क्षेत्र में व्यावसायिक फसल की ओर भी उनका ध्यान आकर्षित करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।
समीक्षा बैठक में उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण निदेशक डा. अतुल कुमार सिंह सहित विभागीय संयुक्त निदेशक, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे तथा मण्डलीय उपनिदेशक एवं जनपदीय उद्यान अधिकारियों ने वर्चुअल प्रतिभाग किया।