सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।सलोन नगर में चल रही रामलीला में मंगलवार को राम केवट संवाद, राम निषाद राज संवाद का मंचन किया। रामलीला में जब राम लक्ष्मण सीता सुमंत सहित गंगा नदी के तट पर पहुंचते हैं। तब राम जी केवट से कहते हैं कि हे केवट भैया हमें गंगा पार जाना है आप कृपा करके अपनी नाव से हमें गंगा पार उतार दे।तब केवट विनय के साथ निवेदन करते हैं कि हे प्रभु मैं आपको गंगापार अवश्य कराऊंगा पहले मैं आपके चरण पूरे परिवार के साथ पखार लूंगा तभी आपको नाव में बैठा लूंगा। तब रामजी केवट से कहते हैं कि जो भी आपको करना है वह आप शीघ्रता से कर ले और मुझे गंगा पार उतार दो। तब केवट अपने परिवार सहित राम-लक्ष्मण व सीता के पैर गंगा जल से धोते हैं और राम को नाव मैं बैठा कर गंगा पार उतार देता है।गंगा पार उतरने के बाद राम ने जब मजदूरी देना चाहा तो केवट ने यह कहते हुए मना कर देते हैं कि आज आप मेरे घाट पर आए तो मैंने आपको पार उतारा, जब मैं आपके घाट आऊं तो आप मुझे भवसागर से पार लगा देना। केवट की यह बात सुनकर राम आशीर्वाद देकर आगे बढ़ जाते हैं। दुखी मन से सुमंत अयोध्या आकर महाराज दशरथ को बताते हैं कि मैंने राम, जानकी, लक्ष्मण को वापस लाने का बहुत प्रयत्न किया, परंतु वे नहीं आए। यह सुनकर दशरथ विलाप करते हुए प्राण त्याग देते हैं। अयोध्या में शोक की लहर दौड़ जाती है।मंचन के दौरान नगर पंचायत अध्यक्ष चन्द्रशेखर रस्तोगी,विपिन कौशल,मुरारी साहू,सन्देश अग्रहरि,शंकर वर्मा,जय प्रकाश कौशल,धुन्नी यादव आदि लोग मौजूद रहे।
स्कोर्ट से टकराई मत्स्य पालन विभाग के मंत्री की गाड़ी ,छतिग्रस्त
सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन कैबिनेट मंत्री संजय निषाद की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई।हादसे के दौरान मंत्री जी कार पर ही सवार थे।हादसा तब हुआ जब वह लखनऊ से प्रतापगढ़ की तरफ जा रहे थे।साथ चल रही गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी।जिससे दुर्घटना में कैबिनेट मंत्री की गाड़ी का अगला हिस्सा छतिग्रस्त हो गया है।हालांकि, गनीमत रही कि किसी तरह मंत्री संजय निषाद और उनका ड्राइवर इस हादसे में बाल-बाल बच गये है।जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य पालन मंत्री अपने काफिले के साथ प्रतापगढ़ के लिए जा रहे है।करहिया बाजार में प्रवेश करते ही मंत्री के साथ आगे चल रही स्कॉर्ट गाड़ी ने अचानक ब्रेक लगा दी।जिससे अचानक मंत्री की गाड़ी स्कोर्ट से टकरा गई।हाला की हादसे में सभी बाल बाल बच गए।घटना की सूचना मिलते ही करहिया चौकी इंचार्ज अरविंद कुमार मौके पर पहुच गए।सीओ प्रदीप कुमार ने बताया कि सभी लोग शाकुशल और सुरक्षित है।आपस मे ही गाड़िया टकराई थी।
नवरात्रि में हुआ 251 कन्याओं का कन्यापूजन ,करवाया गया कन्याभोज
सारा समय न्यूज नेटवर्क
सलोन,रायबरेली।सलोन नगर के मन्कामश्वरी दुर्गा मंदिर के प्रांगण में प्रत्येक वर्ष की भांति 251 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया। क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से प्रांगण में कुंवारी कन्याओं को भोजन हेतु आमंत्रित किया गया। विधि-विधान से पूजा-अर्चना के बाद सभी को भोजन कराया गया।बुधवार को मन्कामश्वरी मन्दिर पर नव युवक अम्बे दल के कार्यकर्ताओं की ओर से सबसे पहले माता की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद कुमारी पूजन फिर आराधना की गसी। इस दौरान माता की प्रतिमा का विशेष श्रृंगार किया गया। श्रद्धालुओं ने माता को मिठाई, फल फ्रूट आदि का भोग लगाया। इसके बाद महाप्रसादी हुई।इसके बाद कन्यायों का पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया।इस मौके पर राकेश शर्मा,मानिकचंद्र गुप्ता, सर्वेश मौर्या,अमरदीप गुप्ता,वर्षा अग्रहरि,मनदीप गुप्ता, गुड्डू साहू,गंगाराम साहू,गुलाबचंद्र गुप्ता, आशीष मोदनवाल आदि लोग मौजूद रहे।