सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार , रायबरेली । मौसम में उतार-चढ़ाव से वायरल फीवर के मरीजों की इन दिनों बहुत बढ़ रही है । प्रतिदिन हजारों की संख्या में मरीज सरकारी और निजी अस्पतालों में पहुंच रहे है । क्षेत्र के हर गांव में बड़ी संख्या में वायरल के मरीज है ।
दरअसल पिछले दिनों से इलाके में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ने लगा। पितृपक्ष में बारिश के बाद तेज धूप के कारण लोग बीमार होने लगे । सीएचसी समेत विभिन्न सरकारी अस्पतालों में रोज करीब 800 नए मरीज पहुंच रहे है। इसके अलावा निजी क्लिनिकों में भी मरीजों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। मौसम के कारण विगत एक सप्ताह से मरीजों की संख्या में व्यापक वृद्धि हुई है। यह बुखार बच्चे, जवान व बुजुर्गो को तेजी से अपनी चपेट में ले रहा है। इस बुखार के उतर जाने के बाद भी लोग परेशान रहते है। बुखार की चपेट में आने वाले रोगियों को सर्दी, खांसी व गले में तेज दर्द की परेशानी होती है और कमजोरी आ जाती है। वायरल बुखार के साथ-साथ सिरदर्द, बदन दर्द, सांस और पेट संबंधित बीमारी से भी परेशान मरीज इलाज के लिए सरकारी अस्पताल पहुंच रहे हैं। सुबह से ही मरीज अस्पताल में पहुंचने लगते है। सीएचसी में अधिकांश मरीज सुबह 8 बजे से पहले ही पहुंच जाते हैं और ओपीडी खुलने का इंतजार करते रहते हैं।
वायरल बुखर के लक्षण
सीएचसी के वरिष्ठ चिकित्सक डा महमूद अख्तर ने बताया कि शरीर में तेज दर्द, गले में खरास और दर्द, त्वचा पर हल्के धब्बे पड़ना, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, कमजोरी महसूस होना, सिर दर्द होने के साथ तेज बुखार, खांसी की शिकायत सहित अन्य लक्षण वायरल बुखार से जुड़े है।
किसी तरह का बुखार होने पर ध्यान देने की जरूरत
वायरल बुखार आमतौर पर साधारण बुखार की तरह ही होता है। ऊंचाहार के वरिष्ठ चिकित्सक डा ए एन त्रिपाठी ने बताया कि इस मौसम में बुखार होने पर तुरंत ही इलाज करवाना जरूरी है। डाक्टर की सलाह पर ही दवा लेना चाहिए। पीड़ित से हाथ मिलाने, छींकने, नजदीक में रहने से भी वायरल का प्रकोप होने की संभावना रहती है। इसलिए वायरल बुखार होने पर ध्यान देने की जरूरत है।