ऊंचाहार-नरवापार मजरे ऊंचाहार देहात गांव के दर्जनों ग्रामीणों ने रास्ता बनवाने को लेकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है।
ग्रामीण अमरेश कुमार मौर्य, रामप्यारी, राममिलन, गीता, अनुज कुमार, धर्मेंद्र कुमार ,राधेश्याम ,राम लखन आदि का कहना है कि उनके मोहल्ले में जाने वाला रास्ता कच्चा है और बरसात में इस रास्ते से गुजरना दूभर हो जाता है,इसके पूर्व में कई बार तहसील समाधान दिवस में संबंध में प्रार्थना पत्र दिया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई,
ग्रामीणों ने शनिवार को तहसीलदार को ज्ञापन भी रास्ता बनवाने की मांग की है।
तहसीलदार दीपिका सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराकर रास्ते का निर्माण कराया जायेगा।