ऊंचाहार:सरायं हरदो बाजार में परचून के खोखे में अराजक तत्वों ने आग लगा दी। पीड़िता ने गांव के ही चार लोगों को नामजद करते हुए तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है।
ढोड़वा मजरे सरायं हरदो निवासी सबीना बानो व उसके पति मो असगर गाँव के पास ही बाजार में लकड़ी के खोखे में परचून की दुकान रखकर परिवार का भरण पोषण करता है। पीड़िता का कहना है कुछ दिन पूर्व कि उधारी सामान देने को लेकर गांव के ही एक युवक से कहासुनी हुई थी। इसके बाद युवक अपने चार अन्य साथियों के साथ उसके पास आया। और देख लेने की धमकी दी। शुक्रवार की रात वह अपनी दुकान बंद करके घर चली गई। मौका पाकर इन्हीं अराजक तत्वों द्वारा उसकी दुकान में आग लगा दी गई है। जिससे उसकी दुकान में रखा छोटा गैस सिलेंडर सहित सारा सामान जलकर राख हो गया।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि घटना की जांच कराई जा रही है। रिपोर्ट दर्ज कर दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी।