ऊंचाहार रायबरेली । मकर संक्रांति और राम नगरी अयोध्या महोत्सव को लेकर कोतवाल आदर्श कुमार सिंह की अगुवाई में कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की बैठक की गई ।
बैठक में क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्तियों ने भाग लिया ।
बैठक में कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने क्षेत्रीय लोगों से क्षेत्र में अमन ,शांति के साथ आगामी पर्वों को मनाए जाने की अपील की ।
उन्होंने कहा कि यदि किसी भी सार्वजनिक स्थल या अन्य किसी भी जगह पर कोई गैरसामाजिक गतिविधि का होना पाया जाए तो कोतवाली को तुरंत सूचना दें।
बैठक में नगर पंचायत ऊंचाहार के चेयरमैन प्रतिनिधि कृष्ण चंद्र जायसवाल,प्रधान अनिल यादव
सभासद राज गुप्ता ,ओमप्रकाश साहू,खुर्शीद अहमद सभासद , मो0 शाहिद उर्फ राजू पूर्व चेयरमैन प्रत्यासी पति,जिलापंचायत सदस्य शैलेंद्र गुप्ता,लालचंद्र कौशल,निर्मल पेडीवाल,मनीष कौशल क्षेत्रपंचायत सदस्य ,प्रधान गंगा विशुन यादव ,बाबा शुक्ला प्रधान प्रतिनिधि ,अक्षय कुमार प्रधान प्रतिनिधि गंगश्री ,मेहंदी हसन कांग्रेसी नेता ,मुन्ना मौर्य, मो 0 अहमद सभासद ,शैलेंद्र सिंह प्रशासक खुर्रुमपुर ,इंद्रसेन सिंह पूर्व प्रधान सराय सहिजन , प्रधान मनीष सिंह,आकाश यादव ,अनुज शुक्ला प्रधान ऐहारी बुजुर्ग ,सहित क्षेत्र के तमाम संभ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।