रायबरेली ऊंचाहार – मामला ऊंचाहार तहसील के जगतपुर थाना का है जहां पर पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति को जहर देकर मारने का मामला सामने आया है बताते चले कि खुर्रामपुर निवासी छेदीलाल व उसकी पत्नी कल्लू देवी जिनके तीन बच्चे समेत अपने घर में गुजर बसर करते थे। लगभग 1 साल पूर्व पति-पत्नी में किसी बात को लेकर विवाद हो गया था तब से पत्नी कल्लू देवी पति और बच्चे को छोड़कर अपने रिश्तेदार के घर कुमेदान का पुरवा लक्ष्मणपुर थाना जगतपुर में रह रही थी। खुर्रामपुर परिजनों के मुताबिक घटना 13 तारीख दिन बुधवार को जब शाम को 4:00 बजे छेदीलाल को फोन करके कुमेदान का पुरवा के रिश्तेदारों द्वारा बुलाकर मार पीट कर जहर देकर मार दिया गया। हालत गंभीर होने पर जगतपुर सीएचसी ले गए। जिसे रायबरेली जिला अस्पताल फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया। लखनऊ अस्पताल में 3 दिन बीत जाने के बाद 16 तारीख को छेदी लाल की मृत्यु हो गई। स्थानीय पुलिस को सूचना दे कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था। पोस्टमार्टम होने के बाद शव को ऊंचाहार के पैतृक निवास खुर्रामपुर में18 तारीख दिन सोमवार को लाया गया। घटना की जानकारी जब ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त हो गया। जब इसकी सूचना ऊंचाहार पुलिस को हुई तो पुलिस ने शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए खुर्रामपुर पैतृक निवास पहुंची। बहुत मान मनव्वल के बाद परिजन दाह संस्कार के लिए राजी हुए। वहीं परिजनों ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया की। छेदीलाल की पत्नी का प्रेम प्रसंग कई महीनों से गांव के ही एक युवक से चल रहा था। जिसके चलते पत्नी ने अपने पति को रिश्तेदार व प्रेमी संग मिलकर जहर देकर मार डाला है। फिलहाल मामला पुलिस के संज्ञान में है। परिजनों की तहरीर के आधार और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद तथ्यों की जांच कर कार्यवाही करेगी।