दो दिन पूर्व सारा समय ने प्रमुखता से प्रकाशित की थी खबर
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । सीएचसी ऊंचाहार और रोहनिया में डॉक्टरों द्वारा मरीजों को धड़ल्ले से लिखी जा रही बाजारी महंगी दवाओं के प्रकरण को सारा समय समाचार पत्र द्वारा प्रमुखता से उजागर किए जाने के बाद सीएमओ डॉ नवीन चंद्रा ने दोनों अधीक्षकों को प्रकरण में नोटिस जारी करते हुए स्पष्टीकरण मांगा है ।
बताया जा रहा है कि नोटिस का जवाब मिलते ही संबंधित डॉक्टरों के विरुद्ध विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की जाएगी ।
गौरतलब है कि क्षेत्र के रोहनिया और ऊंचाहार सीएचसी से लगातार डॉक्टरों द्वारा मरीजों को बाहरी दवाएं लिखने के मामले प्रकाश में आ रहे थे जिसे सारा समय ने प्रमुखता से उजागर किया था ,खबर के प्रकाशन पर सम्बंधित मेडिकल स्टोर संचालकों सहित दवाओं के सप्लायर सहित डॉक्टरों के हाथ पांव फूल गए थे ।प्रकरण को सीएमओ रायबरेली ने गंभीरता से लिया और दोनों सीएचसी अधीक्ष को नोटिस जारी करके पूरे प्रकरण में स्पष्टीकरण मांगा है ।
प्रकरण में जिला स्वास्थ्य शिक्षा अधिकारी दया शंकर अस्थाना ने जानकारी देते हुए बताया कि मामले में सीएमओ रायबरेली द्वारा सीएचसी रोहनिया और ऊंचाहार सीएचसी अधीक्षक को नोटिस जारी करके स्पष्टीकरण मांगा गया है ।जवाब आने के बाद सम्बंधित डॉक्टरों पर कार्यवाही की जाएगी ।