शारदीय नवरात्रि पर कस्बे के मुख्य मार्ग पर सजा मां जगत जननी का विशाल पंडाल भक्तों के लिए बना आस्था का केंद्र 

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

सलोन (रायबरेली):शारदीय नवरात्र पर कस्बे के मुख्य मार्ग पर सजा मां जगत जननी का विशाल पंडाल भक्तों के लिए आस्था और आकर्षण का केंद्र बना हुआ है।यहां प्रतिदिन हजारों की संख्या में श्रद्धालु मां की आरती में पहुंचकर मां के दरबार में माथा टेक रहे हैं।कलकत्ता से आए कलाकारों द्वारा तैयार की गई मां दुर्गा की प्रतिमा अपनी मनमोहक छटा से भक्तों को दिव्य दर्शन कराती है।मां के नौ हाथों में शस्त्र और त्रिशूल के साथ महिषासुर वध की झांकी असत्य पर सत्य की विजय का संदेश देती है।

ऐसे करें मां की पूजा

यहां प्रतिदिन सुबह-शाम मां की आरती में भक्तगणों द्दारा प्रसाद का वितरण किया जाता है। समिति के अध्यक्ष विपिन कौशल ने जानकारी दी कि दशहरा मेला, भरत मिलाप मेला, कलात्मक चौकी, जवाबी कीर्तन, जवाबी साउंड सिस्टम, मंचीय झांकियां, महामांई का महाप्रसाद, बम्पर इनामी लकी ड्रा आयोजन की विशेषताएं होंगी।साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के लिए भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।सलोन की यह दुर्गा पूजा न केवल आस्था बल्कि सांस्कृतिक और सामाजिक एकता का भी प्रतीक बन चुकी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!