सारा समय मीडिया
रायबरेली। जनपद के थाना सरेनी क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क
हादसा हुआ है।
चंद्रमणि खेड़ा गांव के 54 वर्षीय ओमप्रकाश मिश्रा मंगलवार की सुबह अपने ढाबे की ओर जा रहे थे। भोजपुर ऊंच गांव मार्ग पर चंद्रमणि खेड़ा चौराहे के पास एक ट्रक ने उन्हें कुचल ने
दिया। घटना में ओमप्रकाश की मौके पर ही मृत्यु हो गई।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने सुबह 8 बजे सड़क जाम कर दिया। उनकी मुख्य मांग थी कि सड़क को चौड़ा किया जाए। क्षेत्राधिकारी लालगंज विद्याशंकर त्रिपाठी और कोतवाल रमेश चंद्र यादव मौके पर पहुंचे। उन्होंने जाम हटाने का प्रयास किया, लेकिन ग्रामीण नहीं माने।
इस बीच पूर्व विधायक सुरेंद्र बहादुर सिंह भी मौके पर आए। उनके सुझाव पर PWD के अधिशासी अभियंता को बुलाया गया। अभियंता ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि अगले दिन से सड़क की पैकिंग का काम शुरू कर दिया जाएगा। साथ ही बरसात के बाद सड़क चौड़ीकरण का काम भी किया जाएगा।
इस आश्वासन के बाद दोपहर 2 बजे जाम खत्म हुआ। मृतक के परिजनों ने शव पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।