सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार ।नगर पंचायत ईओ द्वारा ठेकेदार को जारी की गई नोटिस मात्र औपचारिकता साबित हो रही है। नोटिस जारी करने के दूसरे दिन भी नगर में लाखों की लागत से नाली का निर्माण मानकविहीन कार्य कराया जा रहा । कवर्ड नाली निर्माण में पुराने और पीले ईंटों से निर्माण किया जा रहा है। ईओ द्वारा ठेकेदार से बात करने की सलाह दी जा रही है।
मामला नगर के वार्ड नम्बर 3 मजहरगंज मोहल्ले का है। इस वार्ड में नगर पंचायत द्वारा पण्डित दीनदयाल उपाध्याय योजना के अन्तर्गत करीब 39 लाख रुपए की लागत से रेलवे क्रॉसिंग के निकट से मस्जिद के बगल से होते हुए नगर की सीमा तक इंटरलॉकिंग सड़क और उसके दोनों ओर पक्की कवर्ड नाली का निर्माण किया जा रहा है। जिसमें पीले घटिया और पुराने ईंटों के साथ मानकविहीन मसाले का इस्तेमाल किया जा रहा है। सोमवार को वार्ड सभासद रेखा गुप्ता ने बताया कि नाली निर्माण में पीले और पुराने ईंटों के इस्तेमाम के साथ मानकविहीन मसाले के इस्तेमाल की जानकारी मिली थी। मौके पर पहुंचकर मौजूद मुंशी से गुणवत्ता युक्त कार्य कराने को कहा था। किन्तु ठेकेदार मनमानी कर रहा है। स्थानीय निवासियों ने रोष जताया है कि नाली निर्माण में घटिया मसाले और मानक के विपरीत पीले और पुराने ईंटों के इस्तेमाल से चन्द दिनों में नाली धराशाई हो जाएगी। सरकारी धन की बर्बादी तो होगी ही साथ ही हम सब की जल निकासी की समस्या का समाधान भी नहीं हो सकेगा। मोहल्ले वाले और वार्ड सभासद रेखा गुप्ता का कहना है कि इसी तरह इसी ठेकेदार द्वारा पूर्व में इंटरलॉकिंग सड़क और उसके दोनों ओर बनाई गई मानकविहीन और घटिया नाली निर्माण में जमकर मनमानी करके सरकारी धन की बर्बादी की है। यही हाल पूरे नगर में निर्माण के नाम पर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। इस बावत अधिशाषी अधिकारी सिकंदरादित्य ने बताया कि ठेकेदार को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। बावजूद इसके दूसरे दिन मंगलवार को मानक विहीन कार्य धड़ल्ले से कराया जा रहा है।