सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । नगर के खरौली रोड पर घरेलू सामान की खरीददारी करने आई महिला को तेज रफ्तार बुलेरो ने टक्कर मार दी और मौके से फरार हो गया ,लेकिन स्थानीय लोगो ने गाड़ी का नंबर लिख लिया । आनन फानन में घायल महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।उधर घटना की सूचना पुलिस को दी गई है।
कोतवाली क्षेत्र के खुर्रुमपुर निवासिनी रुकशाना पत्नी शेर मोहम्मद (40) घरेलू सामान की खरीददारी करने ऊंचाहार कस्बे के खरौली रोड पर आई थी तभी ऊंचाहार की तरफ से आ रही तेज रफ्तार सफेद रंग की बुलेरो ने महिला को जोरदार टक्कर मार दी और मौके से भाग निकला ।
लेकिन स्थानीय लोगो ने बुलेरो का नंबर लिख लिया ।
स्थानीय लोगो ने घटना की सूचना पुलिस को दी और महिला को इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉक्टर मनोज शुक्ल ने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।