सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । सर्प दंश से सांप पकड़ने वाले की ही मौत हो गई ।प्रातः घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया ।
ऊंचाहार सीएचसी के निकट रहने वाले जमुना बाबा होली की शाम नगर के शंकर महादेवन मंदिर पर सांप पकड़ने अपने साथियों के साथ गए थे ।
जहां उन्होंने काले सांप को पकड़ा ।
बताया जा रहा है कि उसी अत्यन्त विषैले सांप ने जमुना की उंगली में काट लिया ।
लेकिन बेपरवाह बाबा जमुना अपने घर पर आए और बिना उपचार किए ही सो गए ।
प्रातः उनके पुत्र ने उन्हें जगाने की कोशिश की किन्तु वे मर चुके थे ।घटना की जानकारी पर परिजनों में कोहराम मच गया ।