उमरन हत्याकांड: परिजनों को सांत्वना देने उमरन पहुंचे विधायक मनोज पांडेय

Sara Samay News

डॉ मनोज पांडेय ने परिजनों को बंधाया ढांढस दी आर्थिक सहायत ,कहा आरोपियों पर हो कठोर कार्यवाही

सारा समय मीडिया

ऊंचाहार रायबरेली।उमरन में राम लखन पासी की हुई हत्या पर ऊंचाहार विधायक/पूर्व मंत्री ने पहंुचकर परिवार को सांत्वना दी और दोषियों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही और सरकारी मदद दिये जाने का आश्वाशन दिया।  ऊंचाहार विधायक पूर्व कैबिनेट मंत्री मनोज कुमार पाण्डेय ने उमरन बाजार में देर रात्रि राम लखन पासी की हुई हत्या पर परिजनों से जाकर मुलाकात की, उनके साथ अपनी संवेदना व्यक्त करते हुये श्री पाण्डेय ने घटना की निंदा की, एवं पुलिस अधीक्षक और वहां पर उपस्थित वरिष्ठ अधिकारियों से अतिशीघ्र वैधानिक कार्यवाही किये जाने का निर्देष दिया, वहीं श्री पाण्डेय ने परिजनों को स्वयं आर्थिक सहयोग प्रदान किया एवं अतिशीघ्र समाज कल्याण विभाग से आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने हेतु निर्देषित किया, तथा बच्चों को सुमंगला योजना के अन्तर्गत शिक्षा दिलाये जाने हेतु खण्ड विकास अधिकारी रोहनियां को निर्देषित किया।गौरतलब है कि कल देर रात्रि उमरन निवासी राम लखन पासी की हत्या कर दी गई थी जिस पर हजारों की संख्या में लोग सुबह डेड बाडी को लेकर रोड जाम कर दिये थे, सूचना पर ऊंचाहार विधायक/पूर्व मंत्री पहंुचे और परिवार को सांत्वना प्रकट करते हुये मामले को शान्त कराया और परिजनों को न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया ।इस मौके पर ब्लाक प्रमुख रोहनियां राकेश पासी, जिला पंचायत सदस्य राजकुमार पासी, छोटे लाल पासी, प्रधान राम चरन पासी, शिवपूजन द्विवेदी, बबलू मिश्र,प्रधान गुडडू पटेल, विश्राम पटेल आदि उपस्थित रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *