न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर में अभिभावक- शिक्षक बैठक का हुआ आयोजन 

Sara Samay News

सारा समय न्यूज नेटवर्करायबरेली।  न्यू स्टैंडर्ड बालिका विद्या मंदिर रायबरेली में पेरेंंट-टीचर मीटिंग का आयोजन किया गया।
 इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य श्री तारकेश्वर सिंह एवं हेड-मिस्ट्रेस संध्या अग्रवाल सहित सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं और सम्मानित अभिभावकों द्वारा मां भगवती सरस्वती का विधि-विधान पूर्वक पूजन-अर्चन संपन्न किया गया। गार्जियन अपने वार्ड की फर्स्ट टर्म की परीक्षाओं की परीक्षा-पुस्तिका तथा परिणामों की जानकारी प्राप्त करने की उत्सुकता से युक्त बड़ी संख्या में स्कूल पधारे। स्कूल प्रांगण में बच्चों ने विज्ञान-प्रदर्शनी लगाई थी, जिसमें अनेक तरह के वैज्ञानिक उपकरणों का प्रदर्शन करने के साथ ही आए हुए अभिभावकों को छात्र-छात्राओं द्वारा उन उपकरणों के विषय में विधिवत जानकारी से भी अवगत कराया गया। अपने पाल्य की कॉपियां और परीक्षा परिणाम देखकर गार्जियन बहुत खुश दिखाई दिए। पेरेंट और टीचर ने आपस में मिलकर बच्चों की प्रगति के बारे में एक दूसरे से जानकारी प्राप्त की। अंत में विद्यालय प्रधानाचार्य जी ने सभी छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए आए हुए अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।        

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *