सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार , रायबरेली । भाजपा मंडल अध्यक्ष का बिजली बिल जमा न होने के कारण कर्मचारियों ने उनका कनेक्शन काट दिया गया । उनके घर में आठ लोग बीमार चल रहे है , परिजनों मिन्नत करते रहे किंतु उनकी किसी ने नहीं सुनी । इससे आहत होकर भाजपा नेता एसडीओ ऑफिस पहुंचे और समर्थकों के साथ ज्ञापन सौंपा है ।
मामला रोहनिया ब्लाक के बीजेपी मंडल अध्यक्ष हरिकेश बहादुर मौर्य के आवास का है । क्षेत्र उमरन गांव निवासी भाजपा अध्यक्ष का कहना है कि उनके घर पर करीब एक दर्जन बिजली कर्मचारी पहुंचे और उनका कनेक्शन काटने लगे । उन्होंने बिजली कर्मचारियों से कहा कि उनके घर के आठ लोग वायरल से बीमार है , कल बिजली बिल जमा हो जाएगा , एक दिन का मौका दे दिया जाए , किंतु किसी ने उनकी एक न सुनी और उनका कनेक्शन काट दिया गया । इस घटना से आहत होकर भाजपा नेता समर्थकों के साथ रविवार को एसडीओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने आरोप लगाया कि हमारी सरकार ने मेरे साथ जो व्यवहार हुआ है , वह सरकार को बदनाम करने की एक साजिश है । इसमें जांच करके कार्रवाई की जाए । इस मौके पर उनके साथ अशोक कुमार उपाध्याय , राजेश तिवारी , बुद्धिलाल उपाध्याय , शैलेंद्र मौर्य , राम मूरत जायसवाल , मूल चंद पाल , सुमित सिंह , तूफान सिंह , गजेन्द्र सिंह आदि मौजूद थे ।