ग्राम पंचायत सचिव , व संबंधित फर्म संचालक की सांठ गांठ से हुआ लाखों का भुगतान
सारा समय न्यूज़ नेटवर्क
रायबरेली । विकास खंड सलोन की रेउहारा ग्राम पंचायत के विकास कार्यों में भी खेल खेला गया है ,बताया जा रहा है कि मानकों को दरकिनार करके निर्माण कार्य करवाए गए और उनका भुगतान ग्राम पंचायत सचिव की फर्म संचालक से सांठ गांठ करके कर दिया गया । जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत आंगनबाड़ी केंद्र के भवन का निर्माण करवाया गया ,बताया जा रहा है कि निर्माण कार्य में मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई और आनन फानन संबंधित फर्मों को मटेरियल आदि का भुगतान भी कर दिया गया ताकि जांच की आंच में कहीं भुगतान न फंस जाए ,इसके अलावा ग्राम पंचायत में जल निकासी के साथ साथ आवागमन को सुगम बनाने के लिए खंडजा का निर्माण करवाया गया जिसमें भी मानकों को दरकिनार करके कार्य करवाया गया और मटेरियल सप्लाई का झटपट भुगतान कर दिया गया । इसके अलावा पेयजल जल व्यवस्था सहित कई अन्य कार्यों में भी गुणवत्ता और मानकों की जमकर धज्जियां उड़ाई गई है ,जिन्हे साक्ष्यों के साथ हम उजागर करेंगे ,फिलहाल देखने वाली बात ये होगी की प्रकरण के प्रकाश में आने के बाद अधिकारी मामले को लेकर कितना संजीदा होते हैं ।