सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार। नगर स्थित डॉ अंबेडकर राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिवस तक आयोजित होने वाले ‘सेवा पखवाड़ा’ (17 सितंबर से 02 अक्टूबर) के अवसर पर महाविद्यालय में संवाद/भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। “आत्मनिर्भर भारत” विषय पर दिनाँक 26 से 30 सितंबर 2024 आयोजित इस संवाद/भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम के प्रतिभागियों को 01.10.2024 को महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अर्चना द्वारा पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. बालेन्द्र ने किया। प्राचार्य महोदया की अध्यक्षता व समाज चिन्तक डॉ संत लाल आतिथ्य में महाविद्यालय के छात्र-छात्रा– अनामिका, शिवमूरत, गरिमा, शालिनी, इसरतजहां, अनुज, सौम्या,, अमिता, रिया, प्रिया, आंचल, काजल, रिजवान, तौफीक, अस्फिया आदि प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया। निर्णायक की भूमिका निभाने वाले प्राध्यापकों– डॉ. सुषमा, डॉ. गौतम, डॉ. नीता– ने MA-I की छात्राएं शालिनी और रोशनी को क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान के लिए तथा BA-II की छात्रा अनामिका को तृतीय स्थान के लिए चयनित किया। छात्रा शालिनी व रोशनी ने ग्रामीण आत्मनिर्भरता के लिए प्रधानमंत्री जी के मिशन ‘लोकल फॉर वोकल’ की बात की। अपने अपने वक्तव्य में प्रतिभागियों ने जताया कि वर्तमान सदी का भारत युवा भारत है। यहां के युवा स्वरोजगार के लिए स्टार्टअप जैसी योजनाओं को अपनाकर आत्म निर्भर हो हुआ है। ये भारत की आत्मनिर्भरता विश्वमंच में उसकी स्वतंत्र, संप्रभु संपन्न देश के रूप में पहचान करा रही है। महाविद्यालय की प्राचार्य महोदया और वरिष्ठ प्राध्यापकों ने स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह के साथ एक एक प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। इसके अलावा अन्य प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किया।
इस अवसर पर महाविद्यालय के कार्यक्रम में संलग्न प्राध्यापक बंधुओं के साथ साथ डॉ. विकास, डॉ. अनुपमा, डॉ. सुमन, डॉ. विनोद व डॉ. दीक्षा तथा कर्मचारीबंधु– विनोद, शिव कुमार, श्यामलाल, केदारनाथ व मनोज उपस्थित रहे।