इंटरलॉकिंग निर्माण में धांधली का भी लगा है गंभीर आरोप ,तहसीलदार ने दिए जांच कार्यवाही के आदेश
सारा समय मीडिया
ऊंचाहार। विकास खंड की ग्राम पंचायत सावापुर नेवादा में प्रधान प्रतिनिधि और पंचायत सचिव की मिलीभगत से मानकों और गुणवत्ता को ताक पर रखकर इण्टर लॉकिंग निर्माण करवाया जा रहा है यही नहीं इंटर लॉकिंग के स्थान पर लगे खण्डजे को उक्त की मिलीभगत से उखड़वाकर ईंटें उठा ले जाने का भी गंभीर आरोप है।प्रकरण के संबंध में ग्राम पंचायत निवासी रावेंद्र यादव के आरोप पत्र पर तहसीलदार ने खंड विकास अधिकारी को जांच कार्यवाही के निर्देश दिए हैं ।
क्षेत्र में ग्राम पंचायतों में हो रहे भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन ग्रामीणों द्वारा प्रधान व पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगते रहे हैं लेकिन जांच के नाम पर महज खानापूर्ति की जाती रही है जिससे भ्रष्टाचार रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला क्षेत्र किरवाहार मजरे सावापुर नेवादा गांव का है। ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि सहित पंचायत सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत में लगभग बीस साल पहले लगे खड़ंजे की ईंट उखाड़कर गायब करने करने का आरोप लगाया गया है। गांव के ही रावेंद्र कुमार ने तहसीलदार को शिकायती पत्र देकर ईट गायब करने के साथ ही इंटर लॉकिंग में प्रधान व प्रधानपतिनिधि, पंचायत सचिव पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया है। ग्रामीण का कहना है कि इंटर लॉकिंग में मानक के अनुरूप काम नहीं किया जा रहा है। ग्राम पंचायत में जमकर भ्रष्टाचार किया गया है। जिसकी जांच कराई जाए तो बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हो सकता है। मामले में तहसीलदार ने खंड विकास अधिकारी को जांच व कार्यवाही का आदेश दिया है। खंड विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह ने बताया कि शिकायत के आधार पर जांच कराई जाएगी।