ऊंचाहार-गंगा एक्सप्रेस वे के निर्माण में बटाईदार ने चोरी से किसान के खेत की मिट्टी बेच डाली, जानकारी होने पर किसान ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी है।
चौबेपुर मजरे इटौरा बुजुर्ग गाँव निवासी सालिकराम का कहना है कि उसके गढ़ी गाँव के पास खेत है, जिसको उसने नेवादा गाँव निवासी राहुल को बंटाई पर दे रखा है।आरोप है कि दो दिन पूर्व बंटाईदार ने चोरी छिपे 5 बिस्वा खेत की मिट्टी को चोरी से गंगा एक्सप्रेस वे के ठेकेदार को बेच डाली है, ठेकेदारों ने 6 फीट गहराई से खेत खोद डाला है।मंगलवार को पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाई की मांग की है।
कोतवाल अनिल कुमार सिंह ने बताया कि तहरीर मिली है, जांच कराकर आवश्यक कार्यवाई की जायेगी।