सारा समय न्यूज नेटवर्क
मुंशीगंज, रायबरेली :- भाजपा नेता एवं सुप्रीम कोर्ट अधिवक्ता अजय अग्रवाल आज मुंशीगंज वासियों की मांग पर उनके स्थानीय समस्याओं से रूबरू होने के लिए मुंशीगंज में एक निजी प्रतिष्ठान पर पहुंचे, जहां भारी संख्या में उपस्थित व्यापारियों तथा अन्य ने उनका भव्य स्वागत किया | इस अवसर पर मुंशीगंज निवासियों ने मुंशीगंज से सम्बंधित समस्याओं को लेकर एक ज्ञापन सौंपा | भाजपा नेता अजय अग्रवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि मुंशीगंज में दो हजार करोड़ की लागत का भव्य एम्स अस्पताल स्थापित हो चुका है जहाँ रोजाना हजारों की संख्या में रोगी दूर-दूर से आ रहे हैं इसलिए मुंशीगंज का महत्व और भी ज्यादा बढ़ गया है तथा पूरे प्रदेश ही नहीं वरन पूरे देश में मुंशीगंज का नाम लोग रायबरेली के एम्स के साथ जानने लगे हैं। मुंशीगंज को देश के लोग दूसरा जलियांवाला बाग कांड के नाम से भी जानते हैं और यहां पर प्राचीन शहीद स्मारक स्थित है जहां लगभग एक हजार लोगों ने देश की स्वतंत्रता के लिए लड़ते हुए अपने प्राणों की आहुति दी थी l उक्त शहीद स्मारक को हम भारतीय पुरातत्व परिषद का संरक्षित क्षेत्र घोषित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, तथा जल्द ही उक्त स्मारक ए.एस.आई द्वारा प्रोटेक्टेड मॉन्यूमेंट्स में से एक होगा। यह छेत्र काफी समय से रायबरेली नगर पालिका परिषद की परिधि में आता है, और जो मोहल्ले बाद में रायबरेली नगर पालिका क्षेत्र में शामिल हुए थे, वहां तो सीवर लाइन पड़ गई है, परंतु मुंशीगंज में आज तक सीवर लाइन का अभाव है | अजय अग्रवाल ने आगे कहा कि सफाई से रहना हर आदमी का मौलिक अधिकार है और मुंशीगंज कस्बे के साथ भेदभाव करना यह भी मुंशीगंज के वासियों के मौलिक अधिकार का हनन है और इसलिए वह राज्य सरकार द्वारा चल रही अमृत योजना के अंतर्गत मुंशीगंज में सीवरलाइन का निर्माण करने के लिए पूरी गंभीरता के साथ प्रयास करेंगे तथा उन्हें उम्मीद है चुनाव के तुरन्त बाद जल्दी ही मुंशीगंज में सीवर लाइन का निर्माण हो जाएगा | उपस्थित लोगों में वरिष्ठ व्यापारी नेता सर्वश्री वीरेन्द्र अग्रहरी तथा राजनारायण अग्रहरी, अन्य में प्रमुख रूप से दिनेश सिंह, नितिन यादव, वृंदावन साहू, महेंद्र गुप्ता, अतुल अग्रहरि, गौरव अग्रहरि, लाल बाबू अग्निहोत्री, धर्मेंद्र, अजय, योगेंद्र आदि लोग उपस्थित थे |