ऊंचाहार – लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग पर बन रहे बाई पास के लिए एक मकान की दीवार तोड़ते समय श्रमिक मलवा के साथ नीचे गिर गया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया , उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।
यह हादसा लखनऊ प्रयागराज राजमार्ग के किनारे सावापुर गांव के पास हुआ है । यहां स्थित चौरसिया होटल का भवन बाई पास निर्माण के लिए तोड़ा जा रहा है ।इसमें सवैया तिराहा निवासी श्रमिक रामू काम कर रहा था । दीवार तोड़ते समय रामू मलवे के साथ नीचे गिर गया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । उसके साथी श्रमिको ने तत्काल उसको सीएचसी पहुंचाया । जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर दशा को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है ।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था,जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।