आबकारी टीम ने मदिरा की गुणवत्ता,बिक्री दर ,सहित स्टॉक रजिस्टर भी खंगाला
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । क्रिसमस व नए वर्ष के मद्देनजर आबकारी इंस्पेक्टर खगेंद्र सिंह व उनकी टीम ने क्षेत्र की मदिरा की दुकानों में सघन चेकिंग की ।
चेकिंग के दौरान मदिरा की गुणवत्ता ,बिक्री दर, स्टॉक रजिस्टर आदि की जांच की और साथ में विक्रेताओं को हिदायत भी दी की के दिए गए विभागीय निर्देशों का कड़ाई से पालन करें ,यदि निर्देशों के पालन में शिथिलता बरती है तो विभागीय कार्यवाही की जाएगी ।
साथ ही विक्रेताओं को जानकारी भी दी की आज यानी क्रिसमस के एक दिन पूर्व व नव वर्ष के एक दिन पूर्व यानी 31 दिसंबर को रात्रि के 11 बजे तक मदिरा की दुकानों पर बिक्री होगी।
सघन चेकिंग अभियान में अमरेंद्र सिंह,अरविंद सिंह आबकारी आरक्षी शामिल थे।