एडीएम प्रशासन करवाएंगे मामले की जांच
ऊंचाहार के राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में घटिया सामग्री से हो रहा निर्माण कार्य
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । क्षेत्र के डॉ0 अंबेडकर राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में उच्च शिक्षा निदेशालय द्वारा बाउंड्री मरम्मत और नव निर्माण हेतु आए धन में खेल खेला जा रहा है ।
भ्रष्टाचार का एक ऐसा खेल जिसे जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे ।
यानी शिक्षा के मंदिर में ही भ्रष्टाचार की बुनियाद?
दरअसल उच्च शिक्षा निदेशालय ने विद्यालय की टूटी बाउंड्री की मरम्मत और बैठने के लिए सीट आदि निर्माण के लिए धन आवंटित किया है ।
बताया जा रहा है कि उक्त कार्य को फतेहपुर की एक कार्यदाई संस्था द्वारा करवाया जा रहा है ।
उक्त कार्य मानकों को दरकिनार करके करवाया जा रहा है ।
बुधवार को मीडिया टीम की पड़ताल में जब सच उजागर हुआ तो महाविद्यालय के प्राचार्य मौके पर पहुंच गए और आग बबूला हो उठे ।
बौखलाहट में उन्होंने तो यहां तक बोल डाला कि मद में धन लाने के लिए कमीशन देना पड़ता है तब बजट आता हैं ।
प्राचार्य का ये वक्तव्य शासन की छवि को धूमिल करने वाला है कि जिस भ्रष्टाचार विरोधी बीजेपी सरकार में भ्रष्टाचार को लेकर सख्ती बरती जा रही हो वहीं एक जिम्मेदार द्वारा ऐसे वक्तव्य देना कहीं न कहीं शासन की छवि धूमिल करने वाला है।
यही नहीं प्राचार्य डॉ0 राजेश यादव ने कहा कि आप लोगों को जो भी छापना हो छाप दो अधिकारी सब जानते हैं।
क्या कहते हैं अपर जिलाधिकारी प्रशासन ?
मामले में अपार जिलाधिकारी प्रफुल त्रिपाठी ने मामले में सख्त रुख अपनाते हुए जा जांच कार्यवाही की बात कही है।