पीड़ित ने तहसील पहुंचकर समाधान दिवस में दिया प्रार्थना पत्र
कृषि विभाग ऊंचाहार के प्रभारी व बीटीएम पर अवैध वसूली का है आरोप
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । नमामि गंगे योजना के तहत गंगा कटरी क्षेत्रों के लिए कृषि विभाग में जैविक खेती के लिए विशेष योजना सरकार द्वारा दी गई है जिसमें इच्छुक किसान जैविक खेती के लिए संबंधित कृषि विभाग से कृषक किट मात्र 5300रुपए में ले सकते हैं ।इस कीट में 1 ड्रम,1 मग,1 बाल्टी ,1 छन्नी डी कंपोजर ,1 नीम आयल ,जैसी चीजें शामिल हैं।
लेकिन संपूर्ण समाधान दिवस में दिए गए आरोप पत्र में बताया गया है कि
राजकीय कृषि बीज भंडार ऊंचाहार में उक्त किट के नाम पर केंद्र प्रभारी ब्रजेश कुमार और बीटीएम शिवचरन वर्मा द्वारा किसानों से अवैध वसूली की जा रही है और जमा राशि की रसीद तक नहीं दी जा रही है।
आरोप है कि बीटीएम शिवचरन एक ही स्थान पर पिछले दस वर्षों से तैनात हैं जिसकी वजह से ये मनबढ़ हो गए हैं।
मामले की शिकायत पूरे ठकुराइन , प्रहलादपुर ,खरौली निवासी देवेश नारायण पाण्डेय ने की है।
मामले में जब केंद्र प्रभारी ब्रजेश कुमार से बात की गई तो वे बौखला गए ,उन्होंने किट का वास्तविक मूल्य और मामले की जानकारी से अंभिज्ञता जाहिर करते हुए एक अनजान नंबर दिया और कहा कि इनसे बात कर लो सब पता चल जायेगा कि कौन है और क्या मामला है।