10 से 28 फरवरी तक खिलाई जाएगी फाइलेरियारोधी दवा
सारा समय न्यूज नेटवर्क
अमेठी।राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत जनपद में 10 से 28 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन (आईडीए ) अभियान चलाया जायेगा जिसके तहत लोगों को फाइलेरियारोधी दवा आइवरमेक्टिन, डाईथाइल कार्बामजीन और एल्बेंडाजोल खिलायी जाएगी | इसी क्रम में स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में स्वयंसेवी संस्था प्रोजेक्ट कंसर्न इंटरनेशनल (पीसीआई) के सहयोग से शनिवार को इंदिरा गांधी स्कूल ऑफ़ नर्सिंग में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ |
जिला मलेरिया अधिकारी शेषधर द्विवेदी ने बताया कि फाइलेरिया लाइलाज बीमारी है जो कि मच्छर के काटने से होती है | यह व्यक्ति को दिव्यांग बना देती है | इस बीमारी का केवल प्रबन्धन ही किया जा सकता है | इस बीमारी से बचाव ही उपचार है | आईडीए अभियान के तहत लगातार दो साल तक साल में एक बार फाइलेरियारोधी दवा खाने से इस बीमारी से बचा जा सकता है |
आईडीए अभियान के तहत दो साल से कम आयु के बच्चों, गर्भवती और अति गंभीर बीमारी से पीड़ित को छोड़कर सभी को इस दवा का सेवन करना है | स्वास्थ्य कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाएंगे | स्वस्थ्य कार्यकर्ता जब भी दवा खिलाने आयें तो उनके सामने ही दवा खाएं | दवा खाने में किसी भी तरह का बहाना नहीं करना है कि अभी खाली पेट है या अन्य कुछ क्योंकि छोटी सी लापरवाही मुसीबत में डाल सकती है |
किसी- किसी व्यक्ति को दवा सेवन के बाद जी घबराना, चक्कर और उलटी आना जैसे दुष्प्रभाव हो सकते हैं इसमें घबराने की कोई बात नहीं है | यह कुछ समय बाद ठीक हो जाते हैं | शरीर में फाइलेरिया के परजीवियों के मरने के कारण दुष्प्रभाव होते हैं |
इस अवसर पर पीसीआई के प्रतिनिधि द्वारा वीडियो, आईईसी और पावरप्वाइंट प्रेजेंटेशन के द्वारा छात्राओं को जागरूक किया गया |
इस मौके पर उप प्रधानाध्यापक डा. गोमथी, शिक्षक सहित 133 छात्राएं उपस्थित रहीं |