सारा समय मीडिया
ऊंचाहार में नवरात्रि के पावन पर्व पर हिंदू मुस्लिम एकता का एक बड़ा दृश्य देखने को मिला है ।
कोतवाली चौराहे के बिजली घर के निकट नवरात्रि पर सजे नवदुर्गा दरबार के विसर्जन कार्यक्रम के दौरान नगर की बीएसपी चेयरमैन प्रत्यासी रही तबस्सुम खातून के पति शाहिद उर्फ राजू और उनके साथ मुस्लिम समुदाय के दर्जनों लोगों ने नवदुर्गा पूजा कमेटी के लोगों को फूल माला पहनाकर सम्मानित किया तथा विसर्जन कार्यक्रम के लिए रवाना किया ।
ये दृश्य खुद में हिंदू मुस्लिम एकता के लिए एक बड़ा दृश्य है।
ऊंचाहार के इतिहास में ऐसा पहली बार देखा गया है कि नवदुर्गा पूजा कार्यक्रम समापन के बाद विसर्जन कार्यक्रम में नवदुर्गा पूजा कमेटी के लोगों का मुस्लिम समुदाय के लोगों ने गर्मजोशी के साथ स्वागत ,सम्मान कर विदा किया हो।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मोहम्मद इलियास उर्फ पप्पू कुरैशी, नि0 भोलूसभासद,परवेज अहमद,अंसार नि सभासद हारून मंसूरी
रजब अली सलमानी
अजीम अहमद इदरीश
अशरफ कुरेशी
जबबीर सलमानी
सरवर कुरैशी मुजफ्फर कुरैशी
मोहम्मद असलम इदरीश आदि लोग मौजूद रहे।