ऊंचाहार-सवैया हसन गाँव के पास सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में बाइक सवार विद्युतकर्मी सड़क पर गिरकर घायल हो गया, राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर किया गया है।
अरखा गाँव निवासी रामआसरे 55 वर्ष ऊंचाहार नगर स्थित बिजली घर में संविदा पर ऑपरेटर सहायक के पद पर कार्यरत हैं, जो मंगलवार की दोपहर अपनी बेटी की ससुराल असलहापुर गांव से पोते कार्तिक को लेकर बाइक से घर आ रहा था, तभी सवैया हसन गाँव के पास सड़क पार कर रही महिला को बचाने के चक्कर में वो सड़क पर अनियंत्रित होकर गिरकर घायल हो गया, हालांकि पोता कार्तिक बाल बाल बच गया,राहगीरों की मदद से उसे सीएचसी लाया गया, जहाँ से प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि सड़क दुर्घटना में घायल विधुतकर्मी को सीएचसी लाया गया था, जिसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर किया गया है।