रायबरेली।राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत मासिक समीक्षा बैठक शुक्रवार को जिला क्षय रोग केंद्र पर आयोजित हुई ।
बैठक की अध्यक्षता जिला क्षय रोग अधिकारी डॉ. अनुपम सिंह ने की । जिसमें जिला क्षय रोग अधिकारी ने कहा कि क्षय रोग उन्मूलन के लिए आप लोगों को पूरी लगन और मेहनत के साथ काम करना है तभी क्षय रोग उन्मूलन हो सकेगा। इस बैठक में टीबी से संबंधित सभी सूचकांकों में तेजी लाने, निक्षय पोषण योजना का भुगतान समय से करने, प्राइवेट क्षेत्र के डॉक्टर से नोटिफिकेशन समय से करवाने एवं टी बी मुक्त पंचायत का दावा प्रस्तुत करने हेतु दिशानिर्देश की विस्तृत जानकारी दी। इसके साथ ही नई गाइडलाइन के तहत समस्त मरीजों के घर के सभी आयु वर्ग के लोगों की टीपीटी करवाने तथा टीपीटी संबंधी डाटा अपडेट करवाने के भी निर्देश दिए । श्री सिंह ने कहा कि गोद लिए गए मरीज को पोर्टल पर अपडेट करवाना, समस्त टीबी मरीजों को सी एच ओ लेवल पर ट्रांसफर करने तथा अपने क्षेत्र के पांच साल तक तक के बच्चे जो कि टीबी से ग्रसित है उनका निक्षय मित्र से लिंक कराते हुए माह में दो बार पोषाहार उपलब्ध करवाऐं । सभी लोग गोद लिए गए मरीजों को पोर्टल पर अपडेट करवाना सुनिश्चित करें ।
इस कार्यक्रम में समस्त समन्वयक, एसटीएस एसटीएलएस, स्टाफ उपस्थिति रहे।