सारा समय मीडिया
रायबरेली में एक दुकान से मंगाए गए खाने के समान में कीड़े निकालने से हड़कंप मच गया गौरतलब है कि रायबरेली के कलेक्ट्रेट स्थित बचत भवन सभागार में शासन के निर्देशानुसार ग्रामों में 2023 में की गई चौपालो को लेकर जिला प्रशासन ने प्रेस वार्ता आयोजित की थी जिसमें कहां किस ब्लॉक में कितनी चौपाल की गई उसका विवरण दिया गया जो सिर्फ कागजों पर दर्ज था हकीकत कुछ और बयां कर रही थी। प्रेस वार्ता मुख्य विकास अधिकारी व सदर विधायक की अध्यक्षता में अधिकारियों और पत्रकारों के लिए जिले के सबसे प्रतिष्ठित और घटिया संस्थान गुड मॉर्निंग बेकरी नामक दुकान से खाने का सामान मंगाया गया था जिसमें कई पैकेटों में कीड़े मकोड़े निकल आए जिसकी वजह से वहां प्रेस कॉन्फ्रेंस में हड़कंप मच गया और फूड विभाग के अधिकारी को बुलाकर पूरे मामले की जांच कर कार्यवाही करने के लिए संबंधित अधिकारियों ने निर्देश दिया लेकिन कई घंटे बीत जाने के बाद भी फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने में असमर्थ रही। फूड विभाग की टीम का यह कोई पहला मामला नहीं है जब लापरवाही की हो,ऐसे कई मामले सामने आए जहां फूड विभाग के संरक्षण में खुलेआम भ्रष्टाचार को अंजाम दिया जाता है। यहां खाने-पीने की दुकान इसी भ्रष्टाचारी फूड विभाग के संरक्षण में संचालित हो रही है लेकिन फिर भी कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जाती है। वायरल तस्वीर खुद गवाह है कि किस तरह का कीड़े युक्त समान यहां के दुकानदार द्वारा लोगों को खिलाया जाता है। सुबह होते ही लोग टोस्ट, ब्रेड ऐसे कई सामानों से अपनी शुबह की शुरुआत होती है लेकिन उन सामानों में जब जहर बेचा जा रहा हो तो उसका प्रभाव कैसे पड़ेगा फिलहाल सीडीओ ने पूरे मामले में जांच कार्यवाही के लिए निर्देशित किया है।