ऊंचाहार: बीकरगढ़ चौराहा स्थित मोबाइल शॉप की दुकान से चोर नकदी समेत लैपटॉप व मोबाइल फोन चुरा ले गए। जानकारी होने पर शनिवार की सुबह पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। सूचना पर पहुंची पुलिस घटना की जांच कर रही है।
पूरे गोसाई मजरे सरांय सहिजन निवासी अजय कुमार प्रजापति बीकरगढ़ चौराहे पर मोबाइल शॉप की दुकान चलाता है। प्रतिदिन की तरह शुक्रवार की शाम भी वह दुकान बंद कर चला आया। शनिवार की सुबह जब वह गया तो दुकान के अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था। इसके बाद उसने दुकान में लगे सीसी कैमरा देखना शुरू किया तो पता चला कि दुकान की पीछे की दीवार में लगे रोशनदान के सहारे एक करीब 15 वर्षीय किशोर दुकान के अंदर प्रवेश कर रैक में रखे मोबाइल फोन व लैपटॉप तथा लगभग पांच हजार नकदी बैग में भरकर ले जा रहा है। दुकानदार अजय ने चोरी हुए सामान की कीमत करीब 60 हजार रुपए बताई है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज व अन्य तरीकों से घटना की जांच की गई जा रही है। जल्द ही चोर को गिरफ्तार कर सामान की बरामदगी के बाद उसे जेल भेजा जाएगा।