ऊंचाहार-मूर्ति विसर्जन में शामिल होने जा रहा युवक ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
चौहान का पुरवा मजरे ऊंचाहार देहात निवासी भारत सिंह 38 वर्ष मंगलवार की दोपहर गाँव में स्थापित नवदुर्गा की मूर्ति विसर्जन में शामिल होने जा रहा था, तभी पट्टी रहस कैथवल गाँव में ट्रैक्टर ट्राली से गिरकर घायल हो गया, स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि घायल अवस्था में युवक सीएचसी आया था, जिसका उपचार किया गया है।