ऊंचाहार-मनमुताबिक ब्रांड की बीयर केन न मिलने से नाराज दबंगों ने सेल्समैन के सिर पर बीयर की बोतल मारकर उसे लहूलुहान कर दिया जाता मौके से फरार हो गये,स्थानीय लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया ,पुलिस ने मामले में तीन लोगों के विरुद्ध केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।
मामला कोतवाली क्षेत्र के सवैया तिराहे के निकट भैंसासुर सवैया का है, जहां उन्नाव जनपद के बीघापुर निवासी शैलेंद्र कुमार बीयर की दुकान में सेल्समैन है,जो बुधवार की रात दुकान पर था तभी बगल के गांव के तीन लोग आये और उससे किंगफिशर ब्रांड के बीयर के केन की मांग की, जब उसने दुकान में केन न होने की बात कही तो आरोप है कि उसके सिर में बोतल मारकर उसे घायल कर दिया ,जिसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा उसे इलाज के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया है।
सीएचसी अधीक्षक डॉ मनोज शुक्ल ने बताया कि मारपीट में घायल युवक सीएचसी आया था जिसका उपचार किया जा रहा है।
कोतवाल आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि शैलेंद्र कुमार की तहरीर पर दीपक कुमार निवासी पुरबार सवैया ,टूल्ली व इंद्रेश निवासी भैंसासुर सवैया के विरुद्ध सम्बंधित धाराओं में केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।