सूरज शुक्ल
ऊंचाहार रायबरेली: एक गांव निवासी किशोरी की मां ने पड़ोसी युवक पर घर में घुसकर नाबालिक बेटी के साथ छेड़छाड़ करने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में नाम से तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। मामले को पुलिस दबाने में जुटी है।
महिला का आरोप है कि रविवार के दिन वह खेत गई हुई थी। और घर में उसकी 13 वर्षीय पुत्री अकेली थी। जिसके अकेलेपन का फायदा उठाते हुए पड़ोसी युवक उसके घर में घुस गया। और बेटी के साथ छेड़खानी करनी शुरू कर दी। किशोरी के विरोध करने व चीखने चिल्लाने के बाद युवक धमकी देते हुए घर से भाग निकला। शाम के वक्त मां के घर लौटने पर किशोरी ने सारी आप बीती उन्हें बताई। सोमवार को महिला ने कोतवाली पहुंचकर युवक पर आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। दो दिन बीत जाने के बावजूद भी पुलिस ने मामले में रिपोर्ट तक दर्ज नहीं की है। महिला का यह भी आरोप है कि मामले में कोतवाली पुलिस द्वारा उस पर लगातार सुलह समझौते का दबाव बनाया जा रहा है। कोतवाली प्रभारी आदर्श कुमार सिंह ने बताया कि मामले की जांच कराई जा रही है। इसके बाद आवश्यक कार्यवाही की जाएगी।