सारा समय मीडिया
ऊंचाहार ।कोतवाली क्षेत्र में एक पिता-पुत्र के साथ दबंग व्यक्ति द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है। कोतवाली क्षेत्र के गंगागढ़ मजरे कल्याणी गांव निवासी प्रमोद कुमार ने पुलिस को बताया कि बीती रात उनके पिता का गांव के एक व्यक्ति से विवाद हो रहा था।
प्रमोद जब विवाद को शांत कराने पहुंचे, तो आरोपी दबंग ने शराब के नशे में धुत होकर उन पर लाठी से हमला कर दिया। इस हमले में प्रमोद के सिर पर गंभीर चोट आई। घायल प्रमोद को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया।
गुरुवार को पीड़ित ने कोतवाली में शिकायती पत्र देकर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। कोतवाल संजय कुमार ने बताया ने कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
विवाद में पिता ,पुत्र की दबंग ने की पिटाई,पुलिस से हुई शिकायत
