ऊंचाहार। मकर संक्रांति स्नान पर्व एवं प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या को लेकर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ चौधरी ने गोकना घाट पर व्यवस्थामकर के संबंध में बैठक लिया तथा पेयजल ,नाविक ,सड़क, प्रकाश व्यवस्था, खोया पाया केंद्र की व्यवस्था ,साफ-सफाई की व्यवस्था के विषय में विस्तार चर्चा की आवश्यक निर्देश दिए, उन्होंने कहा मेला व प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व सभी व्यवस्थाएं पूर्ण हो जानी चाहिए,आदर्श कुमार सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना ऊंचाहार ने पुलिस बल के साथ अच्छे प्रबंधन की बात कही ।खंड विकास अधिकारी कामरान नेमानी ने स्वच्छता ,पर्यावरण और अन्य बिंदुओं पर अच्छे से कार्य करवाने की बात कही उक्त अवसर पर मां गंगा गोकर्ण जनकल्याण समिति के सचिव/मुख्य पुजारी पं. जितेन्द्र द्विवेदी ने मकर संक्रांति पर्व एवं प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या को लेकर बताया कि दक्षिण वाहिनी मां गंगा महर्षि गोकर्ण एवं राजा भगीरथ की तपोस्थली होने के कारण स्नान व दर्शन मेला में पहुंचने वाले स्नानार्थियों की सुविधा के लिए जानकारी दी । ऐतिहासिक गोकना घाट पर जिले के डलमऊ के बाद सर्वाधिक लोग स्नान करते हैं। जहां अमेठी, सुल्तान पुर, रायबरेली, बाराबंकी, लखनऊ, जिलों के साथ जगदीश पुर, जायस, फुरसत गंज, नसीराबाद, छतोह, डीह, परसदेपुर, सलोन, जगतपुर आदि इलाकों से लाखों लोग विभिन्न साधनों से पहुंचते हैं। यहां पर मकर संक्रांति पर्व से माघी स्नान मेला प्रारंभ हो जाएगा जो की बसंत पंचमी तक चलेगा साथ ही प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गोकना घाट पर भी व्यापक इंतजाम किए जाएंगे। उप जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर मां गंगा गोकर्ण जन कल्याण सेवा समिति द्वारा 14 जनवरी 2024 से 22 जनवरी 2024 तक भव्य आरती, पूजन ,सुंदरकांड का पाठ, हनुमान चालीसा का पाठ, रामचरितमानस का पाठ, कीर्तन ,भजन , प्रवचन का भव्य आयोजन किया जाएगा जिसमें प्रत्येक दिवस अनेकों सम्मानित एवं माननीय लोग उपस्थित रहेंगे। उक्त अवसर अर्पित कुमार, सोमेश कुमार,राम प्रकाश दीक्षित ओमप्रकाश दीक्षित, सत्यम द्विवेदी , राजेश द्विवेदी विवेक तिवारी ,उमाकांत शुक्ला, रामकुमार निषाद,अमित निषाद आदित्य निषाद,फूलचंद निषाद, सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे
Related Posts
हाई ब्लड प्रेसर से फटी दिमागी नस,युवती की मौत
- sarasamay
- November 16, 2023
- 0
होली व ईद को लेकर हुई पीस कमेटी की बैठक
- sarasamay
- March 20, 2024
- 0