सारा समय मीडिया।
ऊंचाहार रायबरेली ।ऊंचाहार रेलवे स्टेशन से रायबरेली की ओर जाने वाली रेल लाइन पर क्रॉसिंग संख्या 44 ए के निकट ओवरब्रिज मरम्मत के लिए बंद की गई रेलवे लाइन से रेल पटरी की तमाम सारी चाबियां निकलने व ढीली चाबियों के वायरल वीडियो के बारे में रेल प्रशासन ने स्पष्ट किया है रेलवे लाइन दुरुस्तीकरण का कार्य चल रहा है इस वजह से चाबियां हटाई गई है ।
ऊंचाहार आरपीएफ इंस्पेक्टर पवन कुमार ने सारा समय मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि रेलवे लाइन मरम्मत का कार्य प्रगति पर है जिसमें लाइन पर गिट्टी कुटाई आदि का कार्य किया जाता है ।इसी वजह से रेलवे लाइन की चाबियां निकली हैं गिट्टी भराई और मरम्मत के बाद पुनः से चाबियां लगाई जाएंगी ।सोशल मीडिया जानकारी के अभाव में भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हैं।
रेलवे लाइन दुरुस्तीकरण के लिए निकाली गई हैं रेल लाइन की चाबियां,प्रशासन ने किया स्पष्ट
