सारा समय मीडिया
ऊंचाहार-युवती के साथ छेड़छाड़ व मारपीट करने के मामले में पुलिस ने दो लोगों के विरुद्ध केस दर्ज किया है।
क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती ने आरोप लगाया था कि शुक्रवार की रात वो मां के साथ बरामदे में सो रही थी, इसी बीच दो युवक वहां पहुंचे, जिसमें एक एक युवक ने उसके साथ छेड़छाड़ की और विरोध करने पर उसे उसकी मां के साथ दोंनो युवकों ने मारपीट की।
कोतवाल सजंय कुमार ने बताया कि युवती की तहरीर पर पूरे द्वारिका निवासी अमरेश यादव व लोदीपुर निवासी विकास यादव के विरुद्ध केस दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।