सारा समय मीडिया
ऊंचाहार रायबरेली । दीपावली त्यौहार के मद्देनजर उपजिलाधिकारी के निर्देश पर नायब तहसीलदार शंभू शरण पाण्डेय ,राजस्व निरीक्षा चंद्रकुमार दीक्षित व लेखपाल पुष्पेंद्र सोनकर ने क्षेत्र के जलालपुर धई ,जगतपुर कस्बा सहित विभिन्न स्थानों पर पटाखा निर्माण ,बिक्री ,और प्रतिबंधित पटाखों सहित मानकों की जांच की गई साथ ही पटाखा निर्माताओं को ये हिदायत दी कि यदि मानकों को दरकिनार करते हुए अवैध पटाखा निर्माण व बिक्री में कोई भी संलिप्त पाया गया तो उसका लाइसेंस निरस्त करते हुए विधिक कार्यवाही की जाएगी ।
यदि पटाखा निर्माण व बिक्री में नियमों और मानकों की अनदेखी हुई तो होगी सख्त कार्रवाई – नायब तहसीलदार
