सारा समय न्यूज मीडिया
ऊंचाहार-उच्च न्यायालय के आदेश पर वक्फ की जमीन पर किये गए अवैध अतिक्रमण को वक्फ की अधिकारी की मौजूदगी में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने हटवाने की कार्यवाही की है।
कस्बे के चौराहे के पास थाने रोड के बांयी ओर गाटा संख्या 3702 जिसका रकबा 14 बिस्वा है, वो वक्फ के नाम दर्ज है।वक्फ की मुतवल्ली तबस्सुम नकवी ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में बताया था कि कस्बे की रहने वाली रफीकुन निशा के नाम वक्फ की जमीन पर बने एक दुकान का आबंटन किया गया है, आरोप था कि उन्होंने अन्य खाली पड़ी जमीन में कोयले का भंडारण कर अवैध अतिक्रमण कर लिया, जिससे होने वाले प्रदूषण से अन्य दुकानदारों को भी समस्या हो रही है।उच्च न्यायालय ने याचिका को संज्ञान में लेकर प्रशासन को अवैध कब्जे को हटवाने का आदेश दे दिया।बुधवार को मुख्य वक्फ निरीक्षक अनीता कुमारी की मौजूदगी में पुलिस व राजस्व विभाग की टीम ने अवैध कब्जा हटवाया है।
नायब तहसीलदार शंभू शरण पांडेय ने बताया कि उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में अवैध कब्जा हटवाया गया है।