मनकामेश्वरी मंदिर के सामने 501 कन्याओं का पूजन कर कराया गया कन्या भोज 

Sara Samay News

सारा समय मीडिया

सलोन रायबरेली।आदि शक्ति मां भगवती की साधना का पर्व शारदीय नवरात्रि समापन की बेला में पहुँच गया है। श्रद्धालुओं ने मां के आठवें स्वरूप महागौरी माँ की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना की।शारदीय नवरात्रि के अवसर पर मंगलवार को सलोन कस्बे के अति प्राचीन  मनकामेश्वरी मंदिर के सामने 501  कन्याओं का पूजन कर कन्या भोज का आयोजन कराया गया।इस दौरान बड़ी संख्या श्रद्धालु मौजूद रहे। मान्यता है कि नवरात्रि में कुंवारी कन्याओं के पूजन और भोजन कराने पर पुण्य और कल्याण की प्राप्ति होती है।आयोजन कर्ता  नव युवक अम्बे दल कमेटी के उपाध्यक्ष प्रियंक अग्रहरी ने बताया कि 501 कन्यायों का पूजन कराकर भोज कराया गया।जिसमें बड़ी संख्या में कन्याएं सम्लित हुई।भारतीय संस्कृति में ऐसी मान्यता है कि कन्याएं देवी का स्वरूप होती हैं। पंडित गया प्रसाद शास्त्री ने बताया कि पुराणों में यह उल्लेख कई स्थानों पर मिलता है कि कुंवारी कन्याओं की पूजा करने, उन्हें वस्त्र, आभूषण आदि दान देने से मनुष्य का हर कष्ट दूर होता है। देवी प्रसन्न होती हैं और उस मनुष्य के सामने आने वाली बाधाएं दूर हो जाती है। इसीलिए लोग स्वविवेक और उत्साह के साथ नौ कुंवारी कन्याओं को भोजन कराकर पुण्य के भागीदार बनते हैं।कार्यक्रम में विशेष रूप से सहयोग करने वाले में गंगाराम साहू,कृष्णा कौशल,राम कौशल,आनंद मोदनवाल, जमुना प्रसाद साहू,भीमलाल गुप्ता,दीपक सरोज आदि लोग रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!