भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं,जब हाइड्रोजन बम आयेगा सब साफ हो जाएगा – राहुल गांधी

Sara Samay News

सारा समय मीडिया
रायबरेली: कांग्रेस नेता राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली में हैं. बृहस्पतिवार को दिशा की बैठक में शामिल होने के बाद जब वो बाहर निकले तो मीडिया को बयान दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग बहुत आंदोलित हो रहे हैं. मैं उनसे कहना चाहता हूं कि जब हाइड्रोजन बम आएगा तो सब साफ हो जाएगा. उन्होंने कहा कि देश में वोट चोरी करके सरकारें बनाई जा रही हैं.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा और कर्नाटक के चुनाव में वोट चोरी हुई है. हमने ब्लैक एंड व्हाइट सबूत दिए हैं. इंतजार कीजिए बहुत जल्द वोट चोरी के और खुलासे आने वाले हैं. भाजपा वाले परेशान न हों, वोट चोरी का हाइड्रोजन बम आने वाला है. सारा सब कुछ साफ हो जाएगा।दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे राहुल गांधी ने अपने वोट चोर गद्दी छोड़ मिशन पर कार्यकर्ताओं में जोश भरा और वोट चोर गद्दी छोड़ के नारे लगवाए.
उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र और कर्नाटक के विधानसभा चुनाव से चुनाव आयोग की मिलीभगत से भाजपा की वोट चोरी पकड़ी गई है. इस कारण भाजपा परेशान है. कहा कि इस सरकार में संविधान खतरे में है। हमारे अधिकारों को कुचलने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!