सिंबल आफ द नॉलेज भारतरत्न बाबा साहब की मनाई गई 133वीं जयंती
हाथी पार्क में सुबह से ही आयोजित किए गए खास कार्यक्रम
डॉ0 भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव संयुक्त सामिति, विश्व दलित परिषद, बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एशोसिएशन की तरफ से मनाई गई जयंती
सारा समय न्यूज नेटवर्क
रायबरेली। डॉ0 भीमराव अंबेडकर जन्मोत्सव संयुक्त सामिति, विश्व दलित परिषद, बहुजन शक्ति संघर्ष वाहिनी, एससी-एसटी बेसिक टीचर वेलफेयर एशोसिएशन की तरफ से एक शाम को बहुत ही खास बनाया गया। सदी के महानायक,भारतीय संविधान के निर्माता,स्वतंत्र भारत के प्रथम विधि मंत्री,कानूनविद,महान अर्थशास्त्री,सिंबल आफ द नॉलेज बोधिसत्व भारतरत्न बाबा साहब की 133वीं पर हाथी पार्क में खास कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सुबह से शुरू कार्यक्रम में जनपद के विभिन्न सामाजिक संगठनों एवं राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ ही आम जनमानस ने उपस्थित होकर बाबा साहब को नमन करते हुए माल्यार्पण के द्वारा श्रद्धासुमन अर्पित किया तथा उनके राष्ट्रनिर्माण में महत्तम योगदान के प्रति कृतज्ञता व्यक्त की।विश्व दलित परिषद के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुरील ने प्रेरणा स्थल पर उपस्थित विशाल जनमानस का अभिनंदन किया।माल्यार्पण के इस अहम मौके पर राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार दिनेश प्रताप सिंह ,जिलाध्यक्ष भाजपा बुद्धिलाल पासी, नगरपालिका चेयरमैन शत्रोहन सोनकर, पूर्व विधायक रामलाल अकेला, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट मा0 अजय अग्रवाल, जिलापंचायत सदस्य विक्रांत अकेला आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
संगोष्ठी की अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष इंजीनियर एसके आर्या, मुख्य अतिथि जिला पंचायत रंजना चौधरी, विशिष्ट अतिथि नगर पालिका परिषद के चेयरमैन शत्रोहन सोनकर रहे। खंड शिक्षा अधिकारी रोहनिया डॉ सत्यप्रकाश यादव ने ज्ञान के प्रतीक बाबा साहब के बारे में कुछ कहना या बोलना सूर्य को दीपक दिखाने के समान है उनका विराट व्यक्तित्व राष्ट्र के हर नागरिक को प्रेरणा प्रदान करता है उन्होंने कहा था ज्ञान हर व्यक्ति के जीवन का आधार है,जिसे अर्जित कर हर व्यक्ति महान बन सकता है,ज्ञानार्जन का हक और संवैधानिक अधिकार देश के वंचित वर्गों और समस्त महिलाओं को दिलाकर उन्होंने उन पर सबसे बड़ा उपकार किया है।
इस मौके पर अम्बेडकर समाजोत्थान समिति रतापुर तथा रामबाबू अम्बेडकर के नेतृत्व में महात्मा ज्योतिबा राव फूले पब्लिक स्कूल ऊँचाहार के बच्चों सहित अनेकों बच्चों ने अत्यंत ही प्रेरणादायी मिशनरी गीतों पर शानदार अभिनय डांस प्रस्तुत कर सभी का मन मोहा तथा बाबा साहब के विचारों को निर्भीकता के साथ हिंदी और अंग्रेजी में मंच से साझा किया जो कि आज के आयोजन का सबसे आकर्षक और सराहनीय पहलू रहा। कार्यक्रम का संचालन नीरज रावत ने किया।
इस मौके पर अनीता प्रियदर्शी, पुरुषोत्तम, निशा, अनिल कांत, रोहित चौधरी, अशोक प्रियदर्शी, शिवशंकर सिंह, राजेश शुक्ला, वीरेंद्र सिंह, सरिता नागेन्द्र, के0एल0 सोनकर, बृजेन्द्र सिंह, राजेश मौर्य, राम गोपाल, नन्दलाल आदि लोग मौजूद रहे।