सरकारी योजनाओं से संतृप्त हो हर जरूरतमंद
धरातल पर योजनाओं को उतारने के लिए सरकार संकल्पित- अभिलाष कौशल
ऊंचाहार , रायबरेली ,
विकसित भारत संकल्प यात्रा का उद्देश्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर बैठे जरूरतमंद तक पहुंचाना है । सरकार योजनाओं को धरातल पर देखना चाहती है । आम आदमी खुशहाल हो इसके लिए सरकार काम कर रही है । यह विचार विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित कार्यक्रम में रविवार को भाजपा ओबीसी मोर्चे के प्रांतीय मंत्री अभिलाष कौशल ने व्यक्त किए ।
क्षेत्र के गांव सवैया धनी और सवैया हसन में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा कि केंद्र की सरकार हो या राज्य की सरकार , दोनों सरकारें लोक कल्याण की योजनाओं को जरूरत मंद तक पहुंचाने के लिए काम कर रही है । समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान लाने के लिए भाजपा की सरकारें काम कर रही है । भाजपा नेता कौशल जी का स्वागत सवैया धनी प्रधान प्रतिनिधि शिव मौर्य व सवैया हसन प्रधान प्रतिनिधि अजय मौर्य द्वारा किया गया lउन्होंने इस मौके पर गांव के किसान रामफल , विनोद कुमार , राम आसरे , मनोज कुमार , वकील शाह को किसान सम्मान निधि की योजना का लाभ पत्र वितरित किया । इसके साथ रामफल को किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ वितरित किए । इनके अलावा अमृत लाल , रितिक , सतीश , महताब , सूरत , अंकित , सुधा , आशा , मनीषा मौर्या को आयुष्मान योजना का कार्ड दिया गया है । इस मौके पर प्रमुख रूप से वरिष्ठ भाजपा नेता जितेंद्र बहादुर सिंह ,भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन सिंह , सूर्य विक्रम सिंह , रिंकू सिंह प्रधान , अरविंद शर्मा , विनीत कौशल के अलावा कर्मचारियों में शैलेन्द्र कुमार , राकेश कुमार , सत्येन्द्र शर्मा , मंजू मौर्या , मंसूर आलम , कमलेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह और सत्येन्द्र कुमार आदि मौजूद थे ।