सलोन,रायबरेली।सलोन जगतपुर मार्ग स्थित सेन्धियापुर गांव के समीप बीती रात ओवर लोड दो डम्फर की बीच हुई जबरजस्त टक्कर से डम्फर चालक गम्भीर रूप से घायल हो गया है।घायल अवस्था में चालक को रात में ही सीएचसी सलोन में भर्ती कराया गया।यहां से जिला अस्पताल रिफ़र कर दिया गया है।वही दुर्घटना ग्रस्त डम्फर को पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।घटना की तहरीर पुलिस को नही मिली है।शनिवार देर रात लगभग ढाई से तीन बजे के करीब जगतपुर से सलोन की तरफ मौरंग लदे दो ओवरलोड डम्फर आ रहे थे।एक डम्फर सेंधियापुर नहर से हाइवे की तरफ मुड़ने की लिए घूमी थी,तभी तेज रफ्तार दूसरे डम्फर ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।टक्कर लगते गाड़ी संख्या यूपी71 बीटी 0820का चालक सैनी गम्भीर रूप से घायल हो गया।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दे दी।पुलिस ने घटना स्थल पर पहुँचकर राहत और बचाव कार्य करते हुए चालक को सीएचसी में भर्ती कराया है।वही हालत गम्भीर होने पर चालक को सीएचसी से जिला अस्पताल रिफ़र किया गया है।वही क्रेन की सहायता से छतिग्रस्त डम्फर को सड़क से हटाकर यातायात बहाल कराया है।कोतवाल श्याम कुमार पाल ने बताया कि दोनो गाड़िया जगतपुर की तरफ से सलोन की तरफ को आ रही थी।एक गाड़ी के अचानक दूसरे मार्ग पर घूमने से जोरदार टक्कर हुई है।दोनो डम्फर एक ही कम्पनी की है।तहरीर मिलने पर कार्यवाही की जाएगी।
ओवर लोड दो डम्फर के बीच हुई जबरदस्त टक्कर,चालक गंभीर
