एनटीपीसी की ऊंचाहार विद्युत परियोजना में आयोजित दुर्गा पूजा महोत्सव में चल रहे रामलीला तथा दुर्गा पूजा से भक्ति और साधना का ज्वार चरम पर है। जहां एक ओर दुर्गा पूजा पंडाल में हजारों नर-नारी श्रद्धालु मां का अर्चन-पूजन व दर्शन कर रहे हैं, वहीं दूसरी ओर रामलीला का मंचन आसपास के हजारों लोगों को ना केवल मनोरंजित कर रहा है बल्कि साथ-साथ भारतीय संस्कृति का दिग्दर्शन एवं सामाजिक सद्भाव व भाईचारा को बढ़ावा दे रहा है। बच्चों के खिलौना रूपी गाड़ियों से लेकर चार पहिया वाहनों की बड़ी-बड़ी दुकानें लोगों को आकर्षित कर रही हैं। वहीं मेले में लगे झूले तथा खान-पान की दुकानों में प्रतिदिन भीड़ का समुद्र उमड़ पड़ता है। इस प्रकार एनटीपीसी का ये विशाल मेला अपनी सफलता और लोगों के कौतूहल का केंद्र बन चुका है। रामलीला में राम-सुग्रीव की मित्रता, बालि वध तथा लंका दहन का जीवंत प्रदर्शन दर्शकों को रोमांचित करके भरपूर आनंदित कर रहा है।
आकर्षक विद्युत झालरों से मेला परिसर की सजावट आम जनमानस के मनोभावों को अह्लादित कर रही है। दुर्गा पूजा समिति के सचिव के के सिंह ने बताया कि आज आयोजित महानवमी के महाभोग में लगभग पांच हजार श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। मेले को सुचारू रूप से संचालित करने व व्यवस्था बनाए रखने में के के सिंह के अलावा के डी यादव, अनुराग गौराहा, सत्यवान गुप्ता, आर पी बाथम, रविन्द्र कुशवाह, प्रेम शंकर लाल, जयवीर सिंह भाटी, हर्षित अग्रवाल, विकास वशिष्ट, राहुल कनौजिया, सुदेश कुमार, श्रीनिवास शर्मा, के पी एस तोमर, राम सहाय एवं सीआईएसएफ के आर एस सिरोही, समीर अहमद तथा विकास चौधरी उल्लेखनीय भूमिका निभा रहे हैं।
क्षेत्र के पट्टी रहस कैथवल, मदारीगंज,पक्का ताल , जमुनापुर,आदि स्थानों पर मातारानी के प्रसाद के वितरण के भव्य कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम में केके सिंह ,तेज सिंह ,राजा सिंह ,दीपक सिंह ,राहुल सिंह ,शिवमूरत सिंह,रवि सिंह ,राहुल सिंह ,आभाष सिंह,सूरज शुक्ल,नीरज यादव ,आशीष शुक्ल,जितेंद्र सिंह(जीतू)आदि लोग मौजूद रहे।