जेई,ग्राम पंचायत अधिकारी ,और ग्राम प्रधान की साठ गांठ से हुआ खेल
सारा समय न्यूज नेटवर्क
ऊंचाहार रायबरेली । विकास खंड की ग्राम पंचायत सावापुर नेवादा में पेयजल व्यवस्था के नाम पर खेल हुआ है ,इंडिया मार्का हैंडपंप मरम्मत और री-बोर के नाम पर सरकारी धन में खेल किया गया है ।
ग्रामीणों की माने तो अधिकांश हैंडपंपों की मरम्मत का कार्य जिसके दरवाजे हैंडपंप लगा होता है उसकी अगुवाई में मोहल्ले वाले लोग चंदा इकट्ठा करके स्वयं करवा लेते हैं जबकि इसका सरकारी भुगतान सेटिंग वाली फर्मों पर करवा दिया जाता है ।
ग्रामीणों ने पेयजल व्यवस्था के नाम पर आहरित की गई धनराशि के प्रकरण की जिलाधिकारी से जांच करवाने की मांग की है।