ऊंचाहार रायबरेली । विकास क्षेत्र के मदारीपुर गांव में नीलगाय वंश पागल होकर अज्ञात कारणों से मर गया ग्रामीणों ने इसकी सूचना ग्राम प्रधान मनीष सिंह को दी
।ये भी खबर देखें ……,
सूचना पर मौके पर मनीष सिंह ने पहुंचकर जेसीबी आदि कि व्यवस्था करवाते हुए मृत नीलगाय वंश का अंतिम संस्कार करवाते हुए उसे भूमि में दफन करवाया ।
ग्रामीणों ने बताया कि यदि समय रहते मृत नीलगाय वंश को दफन ना करवाया जाता तो संक्रामक गंभीर बीमारियों के फैलने का डर था ।
ग्रामीणों ने ग्राम प्रधान को धन्यवाद ज्ञापित किया है।